News UpdateUttarakhand

प्रदेश में 254 नए कोरोना संक्रमित मिले, नौ मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 92366 पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 3717 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 12356 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल में 76, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंह नगर में 12, चंपावत में सात, उत्तरकाशी में 10, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 10, रुद्रप्रयाग में दो, चमोली में चार, टिहरी जिले में 13, बागेश्वर में एक संक्रमित मिला है। पौड़ी जिले में मंगलवार को एक भी मरीज नहीं मिला है।
वहीं, नौ मृतकों में से एम्स ऋषिकेश में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 1544 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि मंगलवार को 483 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कोविड-19 के उपचार और संक्रमण की रोकथाम से सीधे वास्ता रखने वालों को अब प्रदेेश में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्फेयर इंडिया के साथ मिलकर सचिवालय परिसर में कोविड-19 अकादमी की प्रदेश में शुरुआत की। सचिव आपदा एसए मुरुगेशन ने वर्चुअल माध्यम से अकादमी की शुरुआत की। सचिव ने बताया कि यह अकादमी एनएसएस, एनसीसी, सिविल सोसायटी, आंगनबाड़ी, पंचायत सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के क्षमता विकास के लिए काम करेगी। अकादमी में संबंधित विभागों के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button