मास्क न पहनने पर 230 लोगों के चालान किये गये
देहरादून। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 230 व्यक्तियों के चालान किये गये। वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 960 व्यक्ति पंहुचे तथा 751 व्यक्तियों को गंतव्यों भेजा गया। दिल्ली से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 307 व्यक्ति पंहुचे तथा देहरादून से कोटा राजस्थान हेतु 189 व्यक्ति गये। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 181 ली0 दूध वितरित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज टीम गलज्वाड़ी क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया तथा पम्पलेट वितरित किये गये। साथ टीम द्वारा दवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग की गई। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है तथा मच्छर का लार्वा पाये जाने पर टीम द्वारा लार्वा को मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।