News UpdateUttarakhand
कोविड टीकाकरण के लिए दुगड्डा में बनेंगे 21 केंद्र
पौड़ी। दुगड्डा ब्लाक में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर एसडीएम ने दुगड्डा ब्लाक की कोविड टास्क फोर्स की बैठक ली, जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनवरी तक कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि दुगड्डा ब्लाक में 21 कोराना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। एक कमरे में कोरोना के टीका लगाए जाने से पहले लोगों को बैठाया जाएगा, दूसरे कमरे में टीकाकरण होगा और तीसरे कमरे में टीका लगाने के बाद लोगों को बैठाया जाएगा।