20वीं अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी स्थित जीवन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को 20वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय वाहिनी पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 1500 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी इवेन्ट कराया गया। जिसमें प्रथम स्थान हेड कॉन्स्टेबल मनेंद्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी, द्वितीय स्थान कॉन्स्टेबल विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय और तृतीय स्थान आरक्षी मनजीत रावत 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार द्वारा हासिल किया गया। दूसरे इवेन्ट में 200 मीटर बेक स्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नायक अनूप तोमर 40 वीं वाहिनी हरिद्वार, द्वितीय स्थान कॉन्स्टेबल शिवम सिंह एसडीआरएफ और तृतीय स्थान कॉन्स्टेबल राहुल कुमार आईआरबी द्वितीय द्वारा प्राप्त किया गया।
तीसरी प्रतियोगिता 4200 मीटर फ्री स्टाइल रिले तैराकी की कराई गई जिसमें प्रथम स्थान 40वीं वाहिनी हरिद्वार की टीम, द्वितीय स्थान आईआरबी द्वितीय की टीम एवं तृतीय स्थान 31वीं वाहिनी की टीम द्वारा पाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी ददन पाल ने मुख्य अतिथि को प्रतियोगिता की कैप व बैज पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सभी टीमों के मार्च पास्ट के साथ हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जनपदों, वाहिनियों की 16 टीमों के 320 महिला,पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान ही मुख्य अतिथि पूरण सिंह रावत, सेनानायक ददनपाल, उपसेनानायक सुरजीत पंवार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा भी प्रांगण में फलदार तथा छायादार पौधे लगाए गए।