News UpdateUttarakhand

प्रदर्शनी में गाय के बने उत्पादों की रही मांग

देहरादून। रेंजर्स कालेज के मैदान में हस्त शिल्प प्रदर्शनी मे असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा उत्पादित गाय के गोबर द्वारा दीये धूप-बत्ती, हवन कुण्ड और्गेनिक खाद एवं सिल्क थ्रेड की ज्वैलरी, औरगेनिक मोमबत्ती, ऐपण कला, मड कला, दिपावली पर घर सजाने हेतु वाल पेन्टिंग, वाटर कलर एवं आयल पेन्टिंग को दर्शकों ने खूब पसन्द कर खरीदारी की।
रेंजर्स कालेज मे आयोजित प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी पहाड़ के दूरस्थ इलाकों से आये कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, रणसिगा एवं मस्कीटीर्स बजाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ भारतीय संस्कृति को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष बलबीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारु, सांस्कृतिक प्रभारी रश्मि नौटियाल, सलाहकार डा संजय अग्रवाल के अतिरिक्त मुक्ता जोशी, अंजना,खुशनुमा, शहजादी आदि द्वारा सक्रिय भूमिका अदा करते हुए गाय के गोबर के गोबर से बने उत्पादों को बेचने के साथ साथ गाय को संरक्षित करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button