PoliticsUttarakhand

कांगे्रस षासनकाल के  दस वर्षो की उपलब्धियो को प्रत्येक प्रवक्ता जन-जन तक पहुॅचाने का काम करें :-राजीव महर्षि

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्शि ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज दिनांक 23 अगस्त 2021 को बीजापुर अतिथि गृह में अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी के मीडिया कमेटी के सभी प्रवक्तागणों की एक कार्यषाल आयोजित की। कार्यषाला में प्रवक्ताओं को टिप्स देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में 2002 से 2007 एवं 2012 से 2017 तक के कांगे्रस षासनकाल के  दस वर्शों की उपलब्धियो को प्रत्येक प्रवक्ता जन-जन तक पहुॅचाने का काम करें। उन्हांेने प्रवक्ताआंे से कहा कि आपको हर विशय पर गहन अध्यक्षन कर कांगे्रस के पक्ष को मजबूती के साथ उठाने का काम करना है। उन्हांेने कहा कि आज केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह हर मोर्चे में फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी का दंष झेल रहे हैं वहंी दूसरी तरफ देष की जनता मंहगाई से तस्त्र है ऐसे में हम सबका कर्तब्य है कि हम जनता की आवाज को बुलन्द करने का काम करें। उन्हांेने कहा कोरोना काल में देष में आक्सीजन के कारण हजारों लोगांे की जानें गई आॅखिर इसका जिम्मेदार कौन है? उन्हांेने कहा कि मोदी सरकार ने देष की जनता से झूठ बोलकर सत्ता को हथियाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस समय-समय पर ऐसे आयोजन आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिश्ठ नेतागण उत्तराखण्ड में लगातार समय-समय पर पे्रस के माध्यम से जनता से रूबरू होते रहेंगे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जरिता लेप्टफलेंग, प्रदेष मीडिया प्रभारी राजीव महर्शि, वरिश्ठ प्रवक्ता सूर्यकान्त धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप, मथुरादत्त जोषी, डाॅ0 आर. पी. रतूडी, गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा महरा दसौनी, कुमांऊ प्रभारी दीपक बलूटिया, दीप बोहरा, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, लखपत बुटोला, सुजाता पाॅल, गणेष उपाध्याय अन्य प्रवक्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button