crimeNews UpdateUttarakhand

देहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी 2,10,000 रु0 मूल्य के 08 चोरी के मोबाइल व अन्य उपकरणों के साथ दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून।  दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को नवीन राणा पुत्र स्व श्री राजेन्द्र राना निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी  कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के 08 मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान चोरी कर ले गए है। उक्त प्रकरण पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग मु0अ0स0 405/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक बलवीर डोभाल चौकी प्रभारी फव्वारा चौक के सुपुर्द की गई।
      चोरी की उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहराई से अवलोकन किया गया, इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
     दिनांक: 01/11/22 को गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त 06 नम्बर पुलिस के पास किसी और घटना को अजांम दिये जाने हेतु घूम रहें हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां मुखबिर की निशानदेही पर 02 संदिग्ध अभियुक्त को 06 नम्बर पुलिस के पास देखा गया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनो युवकों द्वारा वहां से भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोंट कर पकड लिया गया। दोनो युवकों द्वारा अपना नाम 1- शिवम पवार पुत्र खेम सिंह पवार निवासी लेन नंबर 01 बद्रीश कॉलोनी धरमपुर डांडा थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 21 वर्ष तथा 2. गौरव रावत उर्फ गौरी पुत्र जगमोहन सिंह रावत निवासी आपस राजीव नगर निकट हरी डेरी उम्र 19 वर्ष बताया गया। युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किये गये लगभग रू0 02 लाख 10 हजार मूल्य के 08 मोबाइल, 01 एयर फोन व 02 चार्जर तथा पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किये गये गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किये गये।
     पूछताछ में आरोपी शिवम पवांर द्वारा बताया गया कि वो होटलों में प्राइवेट जाब करता है तथा गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है। हम दोनो एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं तथा हम दोनो ही नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने लिये हमारे द्वारा रैकी करने के उपरान्त ही राजीव नगर स्थित उक्त दुकान का ताला तोडकर वंहा से 08 मोबाइल चोरी किये गये थे। इससे पूर्व भी दिनांक: 27/28-10-2022 की रात्रि आराघर क्षेत्र स्थित दुकान से भी इसी प्रकार हमारे द्वारा गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे (थाना डालनवाला के मु0अ0स0 281/22 धारा 457,380 भादवि से संबंधित) चुराये गये थे।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम : 
01- शिवम पवार पुत्र खेम सिंह पवार निवासी लेन नंबर 1 बद्रीश कॉलोनी धरमपुर डांडा थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 21 वर्ष
02- गौरव रावत उर्फ गौरी पुत्र जगमोहन सिंह रावत निवासी आपस राजीव नगर निकट हरी डेरी उम्र 19 वर्ष
बरामदगी:- 08 मोबाइल फ़ोन कीमत करीब 2 लाख रु0, 02:-01 एयर फ़ोन 03: मोबाइल चार्जर 02 अदद, 04:  26 डिब्बे सीलबन्द गोल्ड फ्लैक सिगरेट
*पुलिस टीम*
उपनिरीक्षक बलबीर डोभाल
HCP डालेंद्र चौधरी
का0आशीष राठी
का0श्रीकांत ध्यानी
का0 बृजमोहन
का0 मुकेश जोशी
का0 सोबर्धन
का0 किरन  SOG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button