AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

तंबाकू मुक्त करने हेतु उत्तराखंड में चलाया जाएगा सघन अभियान :-डा0 धनसिंह रावत

देहरादून। बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून द्वारा दून विश्वविद्यालय के सहयोग से तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन डॉ नित्यानंद सभागार दून विश्वविद्यालय में किया गया।
      कार्यशाला में मनोवैज्ञानिक डॉ अनुराधा द्वारा तंबाकू उत्पादों से मानव शरीर और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। दून विश्वविद्यालय के थिएटर विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा dr राकेश भट्ट के निर्देशन में तंबाकू और धूम्रपान के कारण युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
      इस अवसर पर जिला तंबाकू उन्मूलन केंद्र जिला चिकित्सालय देहरादून के सहयोग से तंबाकू और धूम्रपान छोड़ने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। (जानकी देवी, विजय विवेक चौधरी, संदीप सिंह, रोहित अग्रवाल, राकेश)
      कोटपा अधिनियम के क्रियान्वयन में सहयोग देने के लिए तथा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान और अर्थदंड की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। (त्रिवेंद्र सिंह राणा sho, रेलवे पुलिस और आशीष रावत, उपनिरीक्षक धारा पुलिस चौकी)
     मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री dr धन सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की तरह इस साल भी अभियान के तौर पर चलाया जाएगा। उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करने हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड के शत प्रतिशत विद्यालयों को तंबाकू मुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगले 1 साल में  तंबाकू उपभोग में उत्तराखंड में 5 प्रतिशत की कमी लाने का संकल्प लिया।
     राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई को अपने घर से और आस पड़ोस से शुरू करना होगा। तभी समाज से ये जहर दूर होगा।
        महापौर  सुनील उनियाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
      कुलपति dr सुरेखा डंगवाल ने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू के जहर को समाज से समाप्त करने के लिए विश्वविद्यालय भी स्वास्थ्य विभाग से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं।
     मुख्य चिकित्सा अधिकारी dr संजय जैन ने विगत वर्ष 2022-23 में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तंबाकू निषेध अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी जून माह में जनपद के गांव गांव तक अभियान संचालित किया जाएगा, जिसके तहत तम्बाकू निषेध के संदेश के साथ साथ वृक्षारोपण भी किया जायेगा।
      इस अवसर पर दून विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल, उप कुलसचिव डॉक्टर नरेंद्र लाल, डीन एवम समस्त विभागाध्यक्ष व शिक्षकगण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत, राज्य प्रभारी अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम डॉ अर्चना ओझा, शहरी स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश बिष्ट, जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अर्चना उनियाल, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी, रेखा उनियाल, गीता शर्मा, अनूप चौहान, रेखा द्रविड़, अनुराग उनियाल, ज्ञानचंद जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राकेश बिष्ट जी द्वारा किया गया।
      कार्यक्रम के अंत में अतिथिगणों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष रोपे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button