News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

खस्ताहाल सड़क से परेशान लोग, हादसों का सता रहा डर

देहरादून। रायवाला में सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के कारण वे बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढे आए-दिन हादसों को दावत दे रहे हैं।
गौर हो कि रायवाला गहरी माफी और प्रतीत नगर ग्राम सभाओं के साथ ही रायवाला छावनी को राजमार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। मार्ग पर पानी जमा होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग दिन भर सड़क पर बहने वाले बदबूदार गंदे पानी से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। जिससे स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ खासा रोष है। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारी उनकी परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उनका कहना है कि चुनाव के समय प्रत्याशी काफी लुभावने वादे करते हैं और जीतने के बाद क्षेत्र में मुड़कर नहीं देखते हैं। आलम यह है कि गांव में समस्याओं का अंबार लगा है, लेकिन उनका समाधान करने वाला कोई नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button