News UpdateUttarakhand

तहसील दिवस कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में तहसील सदर एवं तहसील डोईवाला में तहसील दिवस के अवसर पर विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सोनिका ने तहसील सदर पंहुचकर तहसील दिवस में प्रतिभाग करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों कार्मिको निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुने तथा संवेदनशीलता से समस्याओं का निस्तारण करें।उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व्यवहार मधुर रखें। फरियादियों की समसयाओं के साथ शंकाओं का भी समाधान करें। तहसील सदर अन्तर्गत आज 770 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें 610 अविवादित दाखिला खारिज, 150 विरासतन, तथा 10 विवादित वादों का निस्तारण किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सदर मौ शादाब सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी एवं लेखपाल पटवारी उपस्थित रहे।
वहीं तहसील डोईवाला अन्तर्गत उप जिलाधिकारी शेलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विशेष दाखिल खारिज कैंप का आयोजन ब्लॉक सभागार डोईवाला में किया गया। कैंप में ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। शिविर में दाखिल खारिज धारा 34 निर्विवाद के 525 वादों तथा विवादित 3 वादों का निस्तारण किया गया। कैंप में मृतक भूमिधर के वारिसान दर्ज करने के प्रकरणों में धारा 33 क के अंतर्गत 71 वादों का निस्तारण किया गया। विशेष कैंप में धारा 33, 39 के अंतर्गत 2 प्रकरणों तथा प क 23 के अंतर्गत 14 प्रकरणों में शुद्धि की कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया गया। तहसील डोईवाला के अंतर्गत अगला विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। उपजिलाधिकारी डोईवाला ने अवगत कराया कि इच्छुक भूमिधर या व्यक्तियों को इस संबंध में कोई भी कार्यवाही अपेक्षित हो तो वे अपने दस्तावेज समय से पूर्ण करवा लें ताकि शिविर में उनके प्रकरण पर यथोचित निर्णय लिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button