Uttarakhand

पुलिस ने चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया

देहरादून। दि0 8/9-12-20 की रात्रि में थाना नेहरू कालोनी में सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा बसंत एन्क्लेव नवादा में एक घर से भारी मात्रा में नगदी व हीरे व सोने के जेवरात चोरी कर लिये हैं । इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी राकेश गुसांई द्वारा तत्काल अभियोग सं0 403/20 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर के दिशानिर्देशन में  व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी महोदय के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु तीन पुलिस टीमें गठित की गई ।  पुलिस टीमों को विभिन्न  स्थानों में भेजकर पतारसी सुरागरसी माल मुल्जिम की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया किन्तु वहां आस पास किसी प्रकार का सीसीटीवी कैमरा स्थापित नहीं था । जिस कारण तकनीकी मदद मिल पाना  सम्भव नहीं था । अतः पुलिस को मैन्युवल पुलिसिंग से कार्य करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया। टीमों द्वारा पूर्व में जेल गये अभ्यस्त चोरों के सम्बन्ध में गोपनीय सुरागरसी पतारसी की गई व घटना के दिन उक्त चोरों की मौजूदगी के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई इस दौरान समस्त टीमें विभिन्न स्तरों पर कार्य करती रहीं। पुलिस की दविसों व सक्रियता के कारण व चीता 32 में नियुक्त का0 1626 विनोद बंगारी व का0 1474 भजन भारती  व का0 1554 भगवान कठैत , का0 231 प्रदीप कुमार की अनुकरणीय प्रभावी सुरागरसी /पतारसी के परिणामस्वरूप दि0 09/12/20 की सांय में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद अली पुत्र आबिद हुसैन नि0 कुटला नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून को मय चोरी गये समस्त माल सहित इन्द्रपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार घटना का मात्र 16 घण्टे में सफल अनावरण किया गया व चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया । पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही  व बरामदगी पर स्थानीय जनता वादी आदि द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई है।
बरामदगी का विवरण – 
1) 44400/- रुपये नगद, 2- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु, 3- एक मंगल सूत्र पीली धातु, 4- एक चेन मय पैंडल पीली धातु, 5- एक डायमंड का नेकलेस  6- चार जोड़ी बिछुए सफेद धातु 7- एक जोड़ी पायल इस्तेमाल सफेद धातु 8- एक दिल आकार का टॉप्स पीली धातु  9- दो नोटनुमा चांदी के नोट 10- एक चांदी का बिस्कुट , 11- एक चांदी का गोल सिक्का ।
बरामद सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग – 3,60,000/- रुपये है।
अभियुक्त का नाम व पता- मौहम्मद अली पुत्र आबिद हुसैन नि0 कुटला नवादा थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button