News UpdateUttarakhand

आप प्रदेश प्रभारी ने काम न करने वालों पर दिखाए तल्ख तेवर

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आज देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय आराघर चौक पहुंचकर पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने काम ना करने वाले पदाधिकारियों पर तल्ख तेवर दिखाएं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लगभग 1 साल होने को आया है और अभी तक वार्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति पूरी तरह से नहीं हो पाई हैं जो कि निराशाजनक है।
उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों, एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 जनवरी तक सभी वार्डों के अध्यक्षों को अवश्य रूप से गठित किया जाए ताकि अगले महीने इनकी कार्यकारिणी भी बनाई जा सके उन्होंने इसके लिए सभी पदाधिकारियों को संगठन तक नाम भेजने को कहा एवं सभी पदाधिकारी से वार्ता कर क्षेत्र में आ रही समस्या के विषय में भी जाना उन्होंने कहा जब तक हमारा व्यक्ति हर बूथ वार्ड में नहीं होगा तब तक हम चुनाव में पूरी ताकत के साथ नहीं जा सकेंगे उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ इस बार चुनाव लड़ेगी और जो परिणाम दिल्ली में आए हैं उससे लोगों में एक ऊर्जा का संचार हुआ है और अब लोग आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।
उन्होंने कहा जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक चुनाव नहीं जीता जा सकता इसलिए सभी मुस्तैदी के साथ काम करें और समय कम है इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए वार्ड लेवल की कार्यकारिणी का गठन जल्द से जल्द करें इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ,सह समन्वयक डीके पाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, आरपी रतूड़ी ,आजाद अली ,उमा सिसोदिया ,जगतार सिंह बाजवा, सुनीता टम्टा ,गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, दर्शन डोभाल, कमलेश रमन, सुदेश सैनी, सीमा कश्यप, राजू मौर्या, योगेंद्र चौहान, नासिर खान ,सुधा पटवाल, विशाल चौधरी शरद जैन ,दीपक नीमरानियां, महिपाल ,अक्षय शर्मा प्यारा सिंह ,सुशील सैनी, ममता सिंह, संजय शर्मा ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button