News UpdateUttarakhand

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख का ऋण वितरित किया

गदरपुर। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय व जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में विकास खण्ड परिसर गदरपुर में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया। शिविर का शुभारम्भ मंत्री व जिलाधिकारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक, श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, मत्स्य, पूर्ति, उद्यान, उद्योग, विद्युत, जल संस्थान, पशुपालन, जिला दिव्यांग पुर्नवास, शिक्षा, बैंक ऑफ बडौदा के साथ आदि विभागों के स्टाल लगे थे। शिविर में 172 शिकायत, आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये।
शिक्षा मंत्री द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, किसान पेशन, बस पास, विभिन्न स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख का ऋण वितरण किया गया। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि आज जो जनपद में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के जिला स्तर तक के अधिकारी उपस्थित है। अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना व मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का निस्तारण भी किया गया है। उन्होने कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर का उद्देशय समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होने कहा कि आगे भी इस प्रकार के बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है, तथा उनके समस्याओं का भी निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड, युडीआईडी कार्ड, बस के पास आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होने कहा कि दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, वैशाखी, छड़ी एवं ट्राई-साईकिल का वितरण भी किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि जो भी शिकायते जिस विभाग की है वे अधिकारी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिऐ। उन्होने कहा कि जिन शिकायतों में क्षेत्र में निरीक्षण करने की आवश्यकता है ऐसे शिकायतों में सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र का निरीक्षण कर शीघ्रता से उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई शिकायत लम्बित पायी गयी तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आता है उसे गम्भीरता एवं धैर्यपूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यदि शिकायत उच्च अधिकारी के स्तर की है तो उसे तत्काल हस्तान्तरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि इसी तरह अन्य विकास खण्डों में भी बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे सभी विभागों की सतप्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी, यदि कोई भी विभाग अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले। जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय, गदरपुर का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गुलाम गौश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्यपीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, कृषि अधिकारी डाॅ0 अभय सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डीपीआरओ विद्यासिंह सोमनाल, जिला शिक्षा एके सिंह सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button