देहरादून में एएसजी आई केयर की पहली सालगिरहरू आपकी आंखों की बेहतर देखभाल के लिए”
देहरादून। देश का अग्रणी आई हॉस्पिटल चेन, ए एस जी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (ए एस जी आई केयर, देहरादून) का प्रथम स्थापना दिवस 15 जनवरी 2025 को मनाया गया जिसमे विशेष अतिथि डॉ. गीता जैन (च्त्प्छब्प्च्।स्, क्व्व्छ डम्क्प्ब्।स् ब्व्स्स्म्ळम्), डॉ. आर.के. जैन (थ्व्न्छक्म्त् – ब्म्व्, ब्डप् भ्व्ैच्प्ज्।स्), विवेक शर्मा ( पूर्वप्रभारी सूचना आयुक्त, त्.ै.ै.), विशाल जिंदल (विभाग प्रचारक, त्.ै.ै.) एवं डॉ. संगीता जैन (निदेशक, देहरादून) उपस्थित थेद्य
ए एस जी आई केयर, देहरादून की स्थापना का मुख्य उद्धेश्य हैं की प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक सामाजिक और ज्ञान की असामंता से परे होकर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सके और इसके लिए वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों की एक समूह का निर्माण किया जायें, जिसका ज्ञान और अनुभव विश्व में श्रेष्ठ हो द्य इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आँखों से संबन्धित सभी तरह की जटिल और असाध्य बिमारियो का जाँच और उपचार एक ही छत के नीचे नेत्र चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है द्य
डॉ. संगीता जैन (निदेशक, देहरादून), डॉ. अंशिका कश्यप वार्ष्णेय और डॉ. ऐश्वर्य धवन, ये सभी स्थानिये ए एस जी आई केयर, देहरादून मे सेवाएँ प्रदान कर रहें है द्य विशेष बात यह हैं की यह अस्पताल सप्ताह के सभी दिन यानि रविवार को भी कार्यरत हैं एवं इमर्जेन्सी आँखो की सेवायें भी 24 घंटे प्रदान की जाती है द्ययह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए निरूशुल्क आई कैम्प एवं वरिष्ठ नागरिको को भी चिकित्सा में वरीयता प्रदान करती है द्य ए एस जी आई केयर, देहरादूनरू गोल्डन कार्ड (ैळभ्ै), आयुष्मान भारत, म्ैप्ै, मुख्य ज्च्। एवं बीमा कंपनियों द्वारा अधिकृत है द्य ।ैळ को इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड (2009), वेलनेस हेल्थ अवार्ड (2010), राजीव गांधी गोल्ड मेडल अवार्ड (2010) और यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड (2014) से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ।ैळ कंपाला एवं काठमांडू, नेपाल में काम कर रहा है, जहाँ यह उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा प्रदान करता है