News UpdateUttarakhand

प्रदेश में 1840 नए कोरोना संक्रमित मिले, 18 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार 1840 नए कोरोना संक्रमित मिले, 18 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। तीसरी लहर के दौरान मिले मरीजों की संख्या 78 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 146 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चम्पावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, यूएस नगर में 93 जबकि उत्तरकाशी में 47 नए संक्रमित मिले हैं।
देहरादून जिले के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती 11, हरिद्वार में दो, नैनीताल में तीन जबकि उत्तरकाशी में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे 4383 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 26 हजार 814 रह गया है। मंगलवार को राज्य की विभिन्न लैब से 27 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई। 26 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में एक लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
अल्मोड़ा जिले में कोरोना का कहर जारी है। अब फरवरी के पहले दिन भी जिले में 191 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक 48 मरीज धौलादेवी ब्लॉक से हैं। इसके अलावा 22 हवालबाग, 6 भैसियाछाना, 8 ताकुला, 2 ताड़ीखेत, 37 द्वाराहाट, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 1 देघाट और चार संक्रमित रानीखेत के शामिल है। जिले में अब तक 15113 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जिसमें से 13862 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं, वर्तमान में 572 मरीजों का उपचार चल रहा है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बाद भी लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे है। आज जनपद में 22 हवालबाग, 6 भैसियाछाना, 8 ताकुला, 2 ताड़ीखेत, 37 द्वाराहाट, 48 धौलादेवी, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 1 देघाट एवं 4 रानीखेत से कोरोना पॉजिटिव केस आये है। हरिद्वार जिले में चौबीस घंटे में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार को लक्सर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान रुड़की के एक अस्पताल में हुई। वहीं मंगलवार को रुड़की निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत उपचार के दौरान हो गई। मंगलवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के 156 नए मरीज मिले हैं। उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दो माह में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद मंगलवार को सबसे कम 83 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। इस बार मरीजों की संख्या कम रही। जिले में 83 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button