अल्पसंख्यक आयोग के सुनवाई कार्यक्रम में 18 प्रकरणों पर हुई सुनवाई
देहरादून। अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, देहरादून में उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड की मजहर नईम नवाब की अध्यक्षता में शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई सम्पन्न हुई। कुल 18 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिनमें 16 शिकायती प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई में सदस्य परमिंदर सिंह, सचिव, अल्पसंख्यक आयोग जे.एस.रावत एवं शमा प्रवीन, वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, उपस्थित रहे। सुनवाई में तनवीर हाशिर, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान, रा0इ0का0 चिल्हाडद्व देहरादून स्थाई निवासी-लाल कोठी, चन्द्रबनी, निकट वाइल्ड लाईफ कालोनी, मोहब्बेलवाला, देहरादून के शिकायती प्रकरण में शिकायतकर्ता तनवीर हाशिर के लगभग 26 वर्ष की सेवा दुर्गम क्षेत्र में किये जाने के उपरान्त भी विभाग द्वारा उनके स्थान पर कनिष्ठतम् कार्मिक का स्थानान्तरण किये जाने पर आयोग द्वारा शिकायतकर्ता तनवीर हाशिर की 26 वर्षों की दुर्गम सेवा के दृष्टिगत पति-पत्नी श्रेणी में डाइट रूड़की में रिक्त पद के सापेक्ष स्थानान्तरण करते हुए आख्या आयोग को अवगत कराये जाने के निर्देश निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, देहरादून को दिये गये।
साजु बर्गीस, पुत्र पी0वी0 बर्गीस, निवासी-सेक्टर 9ई 533 बौराड़ी जिला-टिहरी गढ़वाल के शिकायती प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, टिहरी गढवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी, टिहरी गढवाल के आयोग के समक्ष उपस्थित न होने के सम्बन्ध में उक्त दोनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण व प्रकरण से संबंधित आख्या सहित एक सप्ताह के अन्दर आयोग को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल को निर्देशित किया गया। फतेह आलिम, पुत्र अली हसन, निवासी-जीवनगढ़, अम्बाड़ी, विकासनगर, देहरादून के शिकायती प्रकरण में ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में स्थित वार्ड के बच्चे द्वारा आवेदित स्कूल में चयन न होकर अन्य वार्ड के बच्चे का आर0टी0ई0 में चयन होने पर आयोग द्वारा जांच कर मो0 अरहम द्वारा प्रथम स्थान पर भरे गये ग्राम पंचायत जीवनगढ़ में स्थित ब्राइट एंजेल्स सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, में आर0टी0ई0 के अन्तर्गत दाखिला दिये जाने के निर्देश उप शिक्षा अधिकारी, विकासनगर को दिये गये। प्रार्थिनी नाजिया पुत्री मतलूब अहमद, निवासी-सिद्धबली बैंकट हॉल के पास मानपर, कोटद्वार, पौडी गढवाल के शिकायती प्रकरण में पंजीकृत मुकदमें में शिकायतकर्ती नाजिया द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों को विवेचना में सम्मिलित करते हुए शीघ्र विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर आख्या मआयोग को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल को दिये गये। शमशुल हसन, पुत्र अता हुसैन, निवासी-सिरौलीकलां, थाना-पुलभट्टा, किच्छा-ऊधमसिंहनगर, मो0 शाहिद, पुत्र सादिक हुसैन, निवासी-वार्ड नं0-18, सिरौलीकलां, तहसील-किच्छा, जिला-ऊधमसिंहनगर व शगुफ्ता बी, पत्नी जाहिद अली, निवासी-वार्ड नं0-5ध्19, सिरौलीकलां, किच्छा, जिला-ऊधमसिंहनगर के शिकायती प्रकरण में आयोग स्तर से की गयी कार्यवाहीध्जांच से बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा किच्छा द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न किया जाना स्पष्ट होने के कारण संबंधित शिकायतकर्ताओं को सक्षम न्यायालय में अल्पसंख्यक उत्पीड़न से संबंधित वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त किये जाने के निर्देष पर प्रकरणों को आयोग स्तर से निक्षेपित किया गया।