News UpdateUttarakhand
प्रदेश में कोरोना के 143 नए मरीज मिले, एक की मौत
देहरादून,। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 143 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। सोमवार को 348 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 1675 रह गई है।
सोमवार को देहरादून में 58, हरिद्वार 14, पौड़ी 10, उतरकाशी एक, टिहरी दो, रुद्रप्रयाग तीन, नैनीताल 32, पिथौरागढ़ पांच, उधमसिंहनगर 11, बागेश्वर में पांच, चम्पावत में एक और अल्मोड़ा में भी एक नया मरीज मिला। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.15 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत चल रही है।