देवस्थानम बोर्ड का 12 सदस्यीय दल केदारनाथ पहुंचा
-कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाएं जुटायेगा दल
-यात्रियों को दर्शन की अनुमति नहींः रविनाथ रमन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व मंदिर में यात्रा व्यवस्था जुटाने को लेकर देवस्थानम् बोर्ड का 12 सदस्यीय दल गुरुवार प्रातः ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। दल देर सांय को केदारनाथ पहुंच गया था।
देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल केदारनाथ मन्दिर में पेयजल, विद्युत, बर्फ हटाने का कार्य, साफ सफाई, सेनिटाईजेशन, रावल एवं पुजारी आवास निर्माण प्रगति के कार्यों का अवलोकन करेगा। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा पूर्णतः स्थगित है। केवल सांकेतिक रूप से धामों के कपाट खोले जाने हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए केवल राॅवल, पुजारी एवं संबंधित हकहकूकधारियों के चुनिंदा प्रतिनिधि धामों में जायेंगे। देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि अग्रिम दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, अवर अभियंता विपिन कुमार सहित विद्युत कर्मी, प्लंबर और सात स्वयंसेवक शामिल हैं, जो देर सांय को केदारनाथ पहुंच गए थे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पुष्कर रावत, प्रेमसिंह रावत, पुजारी शिवशंकर लिंग, विदेश शैव भी मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया कि ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 17 मई प्रातः पांच बजे खुल रहे हैं।