प्रदेश में 118 नए कोरोना मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोविड के 118 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। नए और एक्टिव मरीजों के मामले में देहरादून जिला टॉप पर चल रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के कोविड बुलेटिन के मुताबकि नए मरीजों में सर्वाधिक 79 मामले देहरादून जिले से सामने आए हैं।
जबकि हरिद्वार से 15 और नैनीताल में 13 मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है। दून में नए मरीज सामने आने के साथ ही सैम्पलिंग भी बढ़ गई है। शनिवार को देहरादून से 547 नए सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए, जबकि हरिद्वार 178, यूएसनगर 148 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। नए मरीजों की संख्या में भी प्रदेश में अब 577 पहुंच गई है। इसमें भी सर्वाधिक 412 मरीज देहरादून जिले में हैं। इधर, बीते 24 घंटे में 15473 लोगों ने एहतियातन तीसरी डोज ली है, जबेिक 3571 ने पहली और दूसरी डोज ली है।