NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

जिले में विभिन्न स्थानों पर 1151 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित किए 

देहरादून। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1151 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 659, थाना प्रेमनगर में 200, थाना कैन्ट में 100, तहसील विकासनगर में 192 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के खुड़बुड़ा, प्रेमनगर, रायपुर धर्मपुर, डालनवाला एवं विकासनगर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम  से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1500 पैकेट विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों यथा डिफेंस कालोनी, जोगीवाला, प्रेमनगर, आरकेडिया, बनियावाला, बिन्दाल, नालापानी, करनपुर बद्रीश कालोनी, राजीवनगर, दीपनगर, रिस्पना, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, लाडपुर, चन्दरनगर, रिंग रोड, राजपुर एवं जाखन क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 78.3 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 08 अपै्रल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त एमडीडीए कालोनी, नेहरू कालोनी तथा अन्य क्षेत्रों  में भी 22 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी,  फल आदि का विक्रय किया जायेगा।कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 17 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, मेडिकल से सम्बन्धित 3, ई-पास हेतु 1, भोजन पैकट हेतु 2, राशन हेतु 14 काॅल प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1600 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button