News UpdateUttarakhand
10 अप्रैल 2022 को दून वैली मैराथन का आयोजन किया जायेगा
देहरादून। अम्बोस कंपनी के सहयोग से दून अल्ट्रा रनर ग्रुप द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 अप्रैल 2022 को दून वैली मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य देरादून में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना देरादून की हरियाली बनाये रखना के साथ साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने होगा। मैराथन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो कि 31 मार्च 2022 तक होगा।
मैराथन की फेस ऑफ इवेंट मैराथन क्वीन के नाम से प्रसिद्ध मेजर शशि मेहता है, और ब्राण्ड अम्बेसडर कर्नल कृष्ण सिंह है। मैराथन की तीन कैटेगरी रखी गयी है, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर । इसके साथ ही अलग अलग कैटगरी के हिसाब से प्रतिभागियों के लिए मेडल, प्राइज़ मनी, गिफ़्ट बाउचर, आदि रखें गए है। प्रतिभागियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था की जाएगी। मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट, मेडल, और सर्टिफिकेट दिया जाएगा ।मैराथन में हर ऐज ग्रुप के लोग हिस्सा ले सकते है।
इस मैराथन के स्पॉन्सर के रूप में चन्नी बाय हिमालयन जोन रिफ्रेशमेंट पार्टनर होगी, हाइड्रेशन पार्टनर बेली, कोरस और स्टार्टअप उत्तराखंड सपोर्ट पार्टनर होगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल होगा एवं देश विदेश से प्रतिभागी इसका हिस्सा होंगे।