प्रेम प्रसंग के चलते हुई फायरिंग में 1 युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हरिद्वार। लक्सर के बसेड़ा गांव में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बाइक सवार युवकों पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जौलीग्रांट भेजा गया है। ग्रामीणों के विरोध के चलते पुलिस साढ़े पांच घंटे बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। लक्सर के बसेड़ा गांव में दो परिवारों के बीच दो-तीन साल से रंजिश चली आ रही है।
सोमवार सुबह राजेश का बेटा दीक्षित (17) अपने ममेरा भाई आशीष उर्फ जैकी पुत्र रविंद्र निवासी जेहरा थाना गंगोह (सहारनपुर) के साथ बहादुरपुर अड्डे से बाइक पर गांव लौट रहा था। सुबह करीब नौ बजे वह गांव में शिव मंदिर के पास पहुंचे तो वहां दूसरे पक्ष के चार-पांच युवक पहले से खड़े थे। उन्होंने युवकों को रोका और उन पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
फायरिंग में एक गोली आशीष के मुंह पर लगी और उसकी वहीं मौत हो गई, जबकि दीक्षित भागने लगा। हमलावरों ने उस पर भी पीछे से फायरिंग की और कमर में गोली लगने से दीक्षित भी खेत में गिर गया। इस दौरान शोरगुल होने पर हमलावर फरार हो गए। परिजन घायल को लेकर लक्सर पहुंचे, जहां से उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर राजन सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, पर ग्रामीणों ने उन्हें शव नहीं उठाने दिया। करीब साढ़े पांच बजे के बाद ढाई बजे पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस की कई टीमें हमलावरों को पकड़ने में लगाई गई हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।