Uttarakhand
होली उत्सव स्कूल में धूमधाम से मनाया गया
विकासनगर। किड्जी स्कूल लक्ष्मणपुर विकासनगर में होली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सपना सिंगल ने सभी बच्चों को रंगों का त्यौहार होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के रंगों के भांति हमारे भारत की संस्कृति है, जहां पर सभी धर्मों के त्यौहार मिल जुल कर मनाए जाते हैं। कहा कि होली सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण त्यौहार है। त्यौहारों से संस्कृति व ध्र्म की महत्ता का पता चलता है। कहा होली उमंग, उत्साह व एकता अखंडता को दर्शाने वाला पर्व है। इस अवसर पर डिंपल राणा, शिवानी सक्सेना, कनिका, अनीता, अंशुल और अभिभावक शामिल रहे।