News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

सीएचसी साहिया का औचक निरीक्षण किया

साहिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहिया का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चैहान ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपरेशन थिएटर, लैब, इमरजैन्सी वार्ड, ओपीडी, उपस्थिति पंजिका और औषधि भंडार की व्यवस्थाओं की जांच की गई।  कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र के चिकित्साधिक्षक को आइसो लेशन वार्ड व अस्पताल मंे इन्फ्रलूएंजा सिमटम, खांसी, जुकाम, बुखार वाले मरीजो को अलग ओपीडी बनाने को कहा ताकी और लोगों मंे इंपफेक्शन न फैल सके साथ ही अस्पताल में बैसिक इन्प्रफास्ट्राक्चर मंे सुधार करने की बात कही। कहा की एक एजेंडा के तहत सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस पफेला हुआ है। कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। सरकार ने इसके लिए एडवाजरी भी जारी की है जिसका अनुपालन भी किया जा रहा है, वहीं दुसरी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चैहान ने चकराता अस्पताल में एएनएम, आशाओं पफार्मासिस्ट, व डाक्टरों की बैठक ली व समस्याएं सुनी व कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर साहिया अस्पताल के अधिक्षक डा. विक्रम सिंह, चकराता के अधिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button