PoliticsUttarakhand

साडे 4 साल तक मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री देने के बाद भी डोईवाला का विकास जीरो :-मनीष नागपाल

देहरादन। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने आज कहां की साडे 4 साल तक मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री देने के बाद भी डोईवाला का विकास जीरो है क्षेत्र के साथ-साथ जनता का विकास भी जीरो ही हुआ है हालात यह हैं की एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला और    थानों भोगपुर केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण सबसे ज्यादा भार इन दो   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही आ जाता है परंतु वहां पर पीपीपी मोड होने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता जिसके कारण उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भारी रकम देकर इलाज करवाना पड़ता है और  कई बार तो इलाज के लिए धक्के भी खाने पड़ते हैं l
      कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार आंदोलन करने के बाद भी राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इन समस्याओं के प्रति आंखें बंद करके बैठा है और इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है दूसरा राजधानी देहरादून में होते हुए भी सड़कों का बुरा हाल हो रखा है कई स्थानों पर कच्ची सड़के हैं कहीं पर पक्की सड़कों में भारी गड्ढे हो गए हैं परंतु इस और भी इन जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है और केवल और केवल भ्रामक ता झूठा प्रचार और जनता से झूठे लुभावने वादे करने में यह लोग लगे रहते हैं स्थिति यह है कि इन टूटी सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं डोईवाला के दूरस्थ गांव कई ऐसे हैं जहां पर ना बिजली है ना पानी है स्वास्थ्य की तो बात ही छोड़ दीजिए  l जब राजधानी के निकटवर्ती इलाकों का यह हाल है तो दूर पहाड़ी क्षेत्रों का क्या हाल होगा इसी से राज्य की जनता अंदाजा लगा सकती है रोजगार के कोई अवसर इस क्षेत्र को नहीं मिले हैं और बेरोजगारों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है बेरोजगार रोजगार की तलाश में धक्के खा रहे हैं और कईयों की स्थिति ऐसी है कि वह भूखमरी के कगार  पर आ गए हैं यह जनप्रतिनिधि केवल झूठे वादे और भ्रामक ता पूर्ण आंकड़े जनता के सामने रखते रहते हैं ताकि जनता गुमराह होती रहे और इनकी झूठी बातों में आकर इनका समर्थन करती रहे l अगर इन्होंने पौने 5 सालों में इस क्षेत्र में कोई रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं हैं तो बताएं आंकड़े दें कि कितने लोगों को इन्होंने रोजगार दिया है अगर शीघ्र ही इन जनसमस्याओं  का समाधान नहीं होगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के विरोध धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे l जनता ने इनके झूठे व फरेबी और जुमले बाज चेहरे को देख लिया है कि किस प्रकार से यह जुमले देकर लोगों को गुमराह करते हैं और अपने लिए समर्थन मांगते हैं आने वाले समय में प्रदेश की जनता ,क्षेत्र की जनता इनको सत्ता विहीन करके उचित सबक सिखाएगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button