रायबरेली: ऊंचाहार NTPC में बड़ा हादसा
रायबरेली। यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में 100 से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं। मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एनटीपीसी के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से यह बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी के पांच सौ मेगावॉट की यूनिट में यह विस्फोट हुआ है। घटनास्थल से अब तक 4 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां तकरीबन 500 मजदूर काम कर रहे थे। रायबरेली के जिलाधिकारी का कहना है कि दवाब की वजह से पाइप में विस्फोट हुआ, जिसके चलते वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। कम से कम 100 लोग जख्मी हुए हैं। हादसे के बाद जिले की सभी ऐंबुलेंस एनटीपीसी बुला ली गई हैं।
घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इसमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए एनटीपीसी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। हादसे के वक्त ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।