Ajab-GajabNews Update
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए विभिन्न लोगों व संस्थाओं ने दी सहयोग राशि
देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अनीता मंमगाई, मेयर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चालक सफाई नायकों एवं सफाई कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन की धनराशि 1,21,164 (रुपये एक लाख इक्कीस हजार एक सौ चैसठ), जितेंद्र जोशी, कुलाधिपति उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा 11,00,000 (रुपये ग्यारह लाख), गौरव गोयल, मेयर, रुड़की, हरिद्वार (स्वयं) 1,01,000 (रुपये एक लाख एक हजार), ब्रिगे. (रीटा.) सी.बी. थापा, अध्यक्ष 11, किरांति समिति, देहरादून ने 1,41,000ध् (रुपये एक लाख इकतालीस हजार), आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं केंद्रीय अध्यक्ष, देवभूमि ज्ञान यज्ञ समिति, लोक मणी जखवाल प्रांतीय अध्यक्ष एवं मनोहर लाल जुयाल, द्वारा 1,00,000 (रुपये एक लाख), दयाल सिंह चैहान पुत्र बच्चन सिंह, टिहरी गढ़वाल द्वारा 5,000 (रुपये पाँच हजार), डॉ मधु सिंह, अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार द्वारा 1,00,000 (रुपये एक लाख), डॉ मधु सिंह, अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर, हरिद्वार ने नोमान की ओर से 21,000 (रुपये इक्कीस हजार), गौरव कुमार राणा की ओर से 11,000 (रुपये ग्यारह हजार) एवं सिद्धांत राणा की ओर से 5,100 (रुपये पाँच हजार एक सौ), महेश शाही, ज्वाला देवी कीर्तन मंडली, गढ़ी कैंट, देहरादून ने 31,000 (रुपये इकतीस हजार), टी. डी. भूटिया, अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद, संगम विहार, गढ़ी कैंट देहरादून ने 25,000 (रुपये पच्चीस हजार) की धनराशि सौंपी है इसके साथ ही पर्यटन मंत्री के माध्यम से जयदीप नेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरोंखाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000 का चेक दिया गया है।
—————————— ————————