महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल : फड़णवीस
फड़णवीस ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल 11 दिसंबर को नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले होगा। उन्होंने कहा कि यदि राणे शिवसेना से आते तो शिवसेना उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर एतराज कर सकती थी लेकिन वह शिवसेना छोड़ने के बाद दशक तक कांग्रेस में रहे।पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राणे ने महाराष्ट्र स्वभिमान पक्ष नामक अपनी पार्टी बनायी। जब फड़णवीस से पूछा गया कि क्या उन्होंने शिवसेना को बता दिया है कि उसे भाजपा को बड़े भाई के रुप में लेना सीखना चाहिए, क्योंकि उसके पास विधानसभा में अधिक संख्याबल है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं बड़े भाई की अवधारणा में यकीन नहीं करता। हमने शिवसेना संस्थापक बालासाहब का हमेशा सम्मान किया। उद्धव ठाकरे मुझसे उम्र और कद में बड़े हैं। लेकिन जनता ने (2014 के विधानसभा चुनाव में) तय किया कि कौन सी पार्टी बड़ी होगी। ’