News UpdateUttarakhand

ब्लू डार्ट ने बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया

देहरादून। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने मुंबई हुई निदेशक मंडल की बैठक में अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ब्लू डार्ट दक्षिण एशिया की प्रीमियर एक्सप्रेस एयर और इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 937.83  मिलियन का कर पश्चात लाभ (पीएटी) हुआ। पिछले साल कंपनी को घ्330.80 मिलियन का नुकसान हुआ था। 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही मे कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 10,349.22 मिलियन रहा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बैलफोर मैनुअल ने कहा, “बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ब्लू डार्ट ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान कंपनी ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया उसका श्रेय एकदम उचित यील्ड मैनेजमेंट और आक्रामक लागत दक्षताओं को जाता है। इनकी वजह से जुनूनी एवं महामारी के दौरान समर्पित फ्रंटलाइन ब्लू डार्टर्स योद्धाओं द्वारा उच्च सर्विस डिलीवरी की गई। उपभोक्ताओं के खरीदारी व्यवहार और खपत के तरीकों में आए बदलाव की वजह से ई-कॉमर्स, फार्मास्यूटिकल्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर में तेजी देखने को मिली।” उन्होंने कहा, ‘सर्विस की गुणवत्ता के दम पर कंपनी अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रही है। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ब्लू डार्ट सभी चुनौतियों को पार करते हुए बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करने में कामयाब रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button