News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 20 फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतेंध्समस्यायें प्रमुखता से उठाई गई, जिनमें मुख्यरूप से भूमि पर कब्जा दिलाने, पुस्ता निर्माण कराने, शस्त्र लाईसेंस  दिलाये जाने, भूमि की पैमाईश करने, पानी की निकासी, आईसक्रीम प्लांट लगाने, पैट्रोल पम्प लगाने हेतु एनओसी दिये जाने, खनन के भण्डारण की पैमाईश करने, मार्ग मरम्मत करने के अलावा डेयरी फार्म हेतु भूमि आंवटित करने को लेकर प्रस्तुत की गई।
वेस्ट वाॅरियर्स के अविनास प्रताप द्वारा कूड़ा निस्तारण कराये जाने का मामला रखा इस पर सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान किशोर कोहली, गोविन्द सिंह पंवार, मनदीप सिंह एवं राकेश कुमार द्वारा शस्त्र लाईसेंस दिये जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान देशराज कामरा द्वारा यमुना वैली रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसायटी के माध्यम से आंवटित भूमि की पैमाईश कराये जाने का मामला उठाया, इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। निलिमा जोशी द्वारा मध्यवर्गीय परिवार को आवास आंवटित कराये जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार हरिपुर विजय पार्क के कपिल राजपूत ने जलभराव के कारण मकान से पानी की निकासी करने के मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पूजा देवी द्वारा आईसक्रीम प्लांट लगाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  यमुना टेªडिंग कम्पनी के मोहित कुमार द्वारा खनन भण्डारण की पैमाईश कराये जाने का मामला रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। रायपुर के रविन्द्र सिंह कण्डारी द्वारा सौंग बांध परियोजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत किये जाने का अनुरोध किया इस पर जिलाधिकारी ने ई.ई लो.नि.वि ऋषिकेश एवं ई.ई सिंचाई को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दूरभाष पर दिये।  इसके अलावा अमित श्रीवास्तव द्वारा डेयरी कार्य हेतु भूमि आंवटित करने की मांग की इस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान मालसी निवासी आशा देवी ने मकान मालिक द्वारा परेशान करने का मामला उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button