News UpdateUttarakhand
गढ़वाल सभा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा द्वारा भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में देश के 20 वीर जवानों को उनके सर्वोच्च बलिदान पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वीरों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुए सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि देश के 20 वीर सपूतों ने जो बलिदान दिया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमे चीनी सामान का बहिष्कार करना शुरू करना होगा।
महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि भारत माता के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर जवानों के परिवारों के प्रति हम प्रभु से प्रार्थना करते है कि उनको यह दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा कि भारत जरूर चीन को और सबक सिखाएगा। सभा के पूर्व उपाध्यक्ष धीरज सिंह नेगी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड सैनिकों का देश है और वह सैनिकों की शहादत और बाकीदन के अर्थ समझती है। वीरेंद्र असवाल ने कहा सभा इस फुख के वक्त में अपने देश के साथ है। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंदर भंडारी, सहसचिव संतोष गैरोला, पूर्व उपाध्यक्ष धीरज सिंह नेगी, दिनेश बौराई, प्रचार सचिव अजय जोशी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र असवाल, प्रबंध सचिव बीरेंद्र असवाल, नीलम ढोंडियाल, मुकेश सुंदरियाल, दामोदर सेमवाल, गिरीश भट्ट, दीपक उनियाल के अतिरिक्त अन्य कार्यकारिणी व समान्नित सदस्य आदि उपस्थित रहे।