News UpdateUttarakhand
किसान मोर्चा ने किसानों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरित किया
-घरेलु आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएंः अग्रवाल
ऋषिकेश। कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है, आज छिद्दरवाला में किसान मोर्चा द्वारा किसानों को बड़ी संख्या में मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि घरेलु आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा किसानों को वितरित किए जा रहे सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि विगत 3 माह के अंतराल में अनेक लोगों ने समाज हित के लिए अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को राहत एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है। श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से कहा कि यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन किया जाए। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि स्वयं की सतर्कता व सुरक्षा से ही हम स्वयं भी बच सकते हैं व अपने परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को भी कोविड-19 के प्रभाव से बचा सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सिंह रावत,श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, रमन रागंड, सतपाल सैनी, राम बहादुर क्षेत्री, हरदीप सैनी, भूपेंद्र रावत, मुकेश आर्य ,जोगेंद्र सिंह, फूल सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे