NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटीन किये गये प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पलिंग की जा रहीः डीएम 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि इन्सटीट्यूशनल क्वारेंटीन किये गये प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पलिंग की जा रही है इसके विभिन्न स्वास्थ्य टीमें बनाई गयी हैं जो सैम्पलिंग कार्य का संकलन करेंगी। जिलाधिकारी कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास  है कि क्वोरंटीन सेन्टर में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसके प्रत्येक सेन्टर पर स्टाफ तैनात किया गया है तथा क्वारेंटीन सेन्टर पर पोस्टर भी चस्पा किये गये हैं यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी या अन्य कोई समस्या हैं वे दिये गये नम्बरों पर काल कर अवगत करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आज शाम 8 बजे उत्तप्रदेश के फैजाबाद, अम्बेडकर नगर एवं आयोध्या के लिए विशेष टेªेन चलाई जा रही हैं, जिसमें जनपद देहरादून एवं  हरिद्वार से कुल 1152 व्यक्तिध्यात्री अपने गंतव्य स्थान को भेजे जायेंगे। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 307 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों 190 व्यक्ति गंतव्यों हेतु गये।
जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 76.08 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 4 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगरध्बैराज रोड में 493 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button