PoliticsUttarakhandउत्तरप्रदेशदिल्ली
लो0नि0वि0 सहित अन्य कार्यदायी संस्था के सभी टेंडर प्रक्रिया स्थगित रखे जायें:डाॅ0 हरक सिंह रावत
देहरादून :प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने विधान सभा, अपने कक्ष में विधायक गणों के साथ बैठक में निर्णय लिया कि अग्रिम आदेश तक लो0नि0वि0 सहित अन्य कार्यदायी संस्था के सभी टेंडर प्रक्रिया स्थगित रखे जायें।
बैठक में कहा गया कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर 09 अगस्त, 2017 की बैठक के अनुसार जारी की गई कार्यवृत्त के अनुसार टेंडर प्रक्रिया हो। यह बैठक मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत, विधायक, मुन्ना सिंह चैहान, वित्त सचिव एवं सिंचाई एवं लो0नि0वि0 के प्रमुख की उपस्थिति में ठेकेदार एसोसिऐशन की मांग पर की गई थी। यह बैठक 25 लाख से ऊपर के कार्य ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में छूट सम्बन्धित थी।
इस बैठक के उपरान्त शासनादेश जारी किया गया। इस शासनादेश से असहमति व्यक्त करते हुए मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में विधायक गणों ने कहा कि जारी किया गया शासनादेश पूर्व बैठक की कार्यवृत्ति के अनुसार नहीं है उक्त कार्यवृत्ति के अनुसार अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन हेतु टेंडर प्रक्रिया में संशोधन की फाइल वित्त विभाग पुनः प्रस्तुत करे।
इस बैठक में विधायक गोपाल सिंह रावत, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, केदार सिंह रावत, मुकेश कोली, विजय सिंह पंवार, उमेश शर्मा काऊ, रितु खंडूरी भूषण, भरत सिंह चैधरी, विनोद कण्डारी, पूरण सिंह फत्र्याल, नवीन चन्द्र दुमका, अपर सचिव वित्त एल.एन.पन्त, संयुक्त सचिव एस.एस.टोलिया एवं लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता आर.सी.पुरोहित उपस्थित थे।