National

बुराड़ी मामले में नया खुलासाः एक नहीं पांच आत्माओं के संपर्क में था ललित

बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में जो नया खुलासा हुआ है उससे रहस्य सुलझने की बजाय और गहरा गया है। दरअसल घर से मिले सभी रजिस्टरों के हर पन्ने पर लिखी बात की गहराई से जांच कर रही क्राइम ब्रांच को लगभग रोज ही ऐसे तथ्य हाथ लग रहे हैं जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि यह पूरा मामला सामूहिक आत्महत्या का ही है। लेकिन ललित सिर्फ अपने पिता की ही कथित आत्मा के संपर्क में नहीं था बल्कि चार और आत्माओं के संपर्क में था।
5 आत्माओं का फेर
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया है कि एक रजिस्टर में 9 जुलाई 2015 को लिखा हुआ है कि ”अपने सुधार में गति बढ़ा दो। 5 आत्माएं अभी मेरे साथ भटक रही हैं। यदि तुम अपने में सुधार करोगे तो उन्हें भी गति मिलेगी। इससे सबको फायदा होगा। तुम तो सोचते होगे कि हरिद्वार जाकर सब कुछ कर आएं तो गति मिल जायेगी। जैसे मैं इस चीज के लिए भटक रहा हूँ ऐसे ही सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी मेरे सहयोगी बने हुए हैं। ये भी चाहते हैं कि तुम सब सही कर्म करके अपना जीवन सफल बनाओ। यदि हमारे नियमित काम पूरे हो जाएंगे तो हम अपने वास को लौट जाएंगे।’ अब पुलिस सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी के बारे में भी पता लगा रही है कि यह लोग कौन थे और इनकी मौत कैसे हुई।
तांत्रिक ने दिया था श्राप
क्राइम ब्रांच को यह भी पता चला है कि डेढ़ साल पहले यह परिवार उज्जैन के भृतहरि गुफा और गढ़तालिका में पूजा करने गया था और वहां किसी तांत्रिक की मदद से तंत्र पूजा भी की थी लेकिन यह पूजा अधूरी रह गयी थी क्योंकि तांत्रिक लाखों रुपये मांग रहा था जिसे देने से परिवार ने मना कर दिया था। बताया जाता है कि इससे नाराज तांत्रिक ने पूरे परिवार को पतन का श्राप भी दिया था। इसके बाद से ही ललित ने खुद ही पूजा पाठ का सारा काम संभाल लिया था और घर पर नियमित अभ्यास करता था।
रिश्तेदारों ने बदले सुर
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच आगे बढ़ने के दौरान कुछ रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने परिवार के एक सदस्य के बारे में ”कुछ विचित्र बातें’’ सुनने को मिली थीं लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। पुलिस अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वे शवों के विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सदस्यों को जहर दिया गया था अथवा नहीं। घटनास्थल से बरामद रजिस्टर को जांच के लिए हस्तलेखन विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा जबकि पुलिस को विश्वास है कि रजिस्टर लिखने वालों में 33 वर्षीय प्रियंका भी शामिल है।
 
पुलिस भी घबराई!
उधर, बुराड़ी के जिस इलाके में यह घर है वहां के आसपास के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें यह अहसास होता है कि 11 आत्माएं भटक रही हैं और शाम के समय गली से गुजरने में भी डर लगता है। लोगों ने इस घर को आत्माओं का घर, फांसी घर, भूतिया ठिकाना और ना जाने क्या क्या नाम दे दिये हैं। लोगों में तो भय है ही साथ ही पुलिस वाले भी ऐसा लगता है कि डर के साये में हैं क्योंकि जिन पुलिसकर्मियों की घर के बाहर सुरक्षा ड्यूटी लगी हुई है वह शाम होते ही अपनी कुर्सी नुक्कड़ पर लाकर वहां बैठ जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button