Uttarakhand

कई वर्षों से बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री के अंदर लगी आग

देहरादून/ऋषिकेश।  ऋषिकेश के स्टेडिया निकट आवास विकास पर एक केमिकल फैक्ट्री है, जिसको कई वर्षों से नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर बंद किया गया है। उक्त बंद पड़ी फैक्ट्री के एरिया में बड़ी बड़ी जंगल लव झाड़ियां उगी हुई हैं, जिसके अंदर जाने हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। जिन पर आज भयंकर तरीके से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।
      उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर फायर ब्रिगेड ऋषिकेश को सूचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश थाना हाजा से हमराह कर्मचारी गण एवं फोर्स को लेकर तत्काल उक्त घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर फैक्ट्री में स्थित जंगल नुमा झाड़ियों ने भयंकर आग पकड़ ली थी एवं आग धीरे-धीरे आवास विकास कॉलोनी की ओर बढ़ रही थी। फैक्ट्री के बंद होने के कारण उसके अंदर जाने हेतु कोई व्यवस्था नहीं थी जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी दरवाजे के बाहर ही खड़ी रही।
    उक्त आग धीरे-धीरे  शिवा एनक्लेव व आवास विकास की कॉलोनी की ओर बढ़ रही थी जिससे स्थानीय लोगों में भय उत्पन्न हो गया था।
    स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से लगभग 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि व माल हानि नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button